34/3 Pant Nagar, Jangpura Ext.
New Delhi-110014
हमारा यह कार्यक्रम मेरी आवाज सुनो जो की कुछ ऐसी महिलाओं पर आधारित है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में बहुत संघर्ष करके अपने जीवन को कहीं ना कहीं आगे बढ़ाने की कोशिश की है , और बहुत हद तक वह सफल भी हुई है उन महिलाओं में कोई भी ऐसी महिला हो सकती है और ऐसी महिलाओं को हम मंच दे रहे हैं। हमारे कार्यक्रम ’मेरी आवाज सुनो’ के अंतर्गत ’कुछ अनकहे किस्से’ आप सभी का हमारे कार्यक्रम ’मेरी आवाज सुनो’ में सादर आमंत्रण है, अवश्य पधारे! और अपने परिवार की महिलाओं को वह चाहे कोई भी हो, हमारे इस कार्यक्रम, आपके इस कार्यक्रम में अवश्य लेकर आए। धन्यवाद